आज का
जीवन भागदौड़ व प्रतिस्पर्धा का युग हैं। अपने मनपसंद करियर व क्षेत्र का प्राप्त
करने लिये हर व्यक्ति लगातार घोर मेहनत कर
रहा है। कई बार बहुत अधिक प्रयास व परिश्रम करने के बाद भी मनोवांछित सफलता नही
मिलती तो चलिये जानते है कि हम कैसे समयावधि में निष्चित लक्ष्य प्राप्त कर सफलता
प्राप्त कर सकते हैं।
1. मुस्करायेंः- आपाधापी के युग में कार्य, पढ़ाई का बोझ
इतना ज्यादा बढ़ गया है कि विद्यार्थी मानो मुस्कुराना ही भूल गयें। लगातार कई घंटो
की पढ़ाई, मेहनत आपके
चेहरे को गंभीर बनाती है व तनाव बढ़ जाता हैं। अतः मुस्कुराइयें भले ही कितना भी
कार्य या पढ़ाई क्यूं न हो। आपकी मुस्कुराहट आपका तनाव व चिंता कम करके आपकी
याददाष्त बढ़ायेगी जिससे आप पढ़े हुये कोर्स को सही ढंग से परीक्षा में प्रस्तुत कर
सकेें।
2. सकारात्मक सोचः- थामस एडिसन जिन्होने बल्ब का
अविष्कार किया हजारों बार असफल हुए। उनसे किसी ने पूछा आप हजारों बार असफल हुए
उन्होने कहा मुझें ऐसे हजारों तरीके मालूम हुए जिससे बल्ब नही बनाया जा सकता। इस
तरह सकारात्मक सोच से उन्होने विष्व को एक महान अविष्कार दिया। कई बार हम
छोटी-छोटी नाकामियों से घवराकर कार्य बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन सकारात्मक
सोच से हम जीवन में कुछ बड़ी उपलब्धि पा सकते हैं। याद रखें मुष्किलें असफलता, परेषानियाॅ हर
महान व्यक्ति के जीवन मे आई हैं।
3. स्बको साथ लेकर चलेंः- राम हो या कृष्ण या
षिवाजी इन सभी ने अपने उद्वेष्य की पूर्ति या बड़ा कोई कार्य करने के लियें सबको
अपने साथ रखा व सहयोग किया। इसी वजह से वे अपने जीवन में बड़े कार्यो को
सफलतापूर्वक कर पायें। जीवन मे बड़ी सफलता या बड़ा कार्य करने के लिये सबके सहयोग की
आवष्यक होती है।
4. बड़ो का आदर व आषीर्वाद-ः याद रखें बड़े हमसे
अधिक अनुभवी होती हैं अतः उनकी सलाह मार्गदर्षन व आषीर्वाद हमें अपने मंजिल की और
नजदीक पहुॅंचाने में कारगर होते हैं।
5. स्वास्थ्यः- कहा गया है पहला सुख निरोगी, हम स्वस्थ्य का
अधिकतम ध्यान रखें। नियमित दिनचर्या अपनाएॅं। भोजन, पानी, नींद उपयुक्त व
सही समय पर लेकर स्वयं को तन्दुरस्त रख सकते हैं। अच्छा स्वास्थ्य हमंे करियर में
ऊॅचाई की और ले जाने मे मददगार साबित होगा।