एसएस मल्लिकार्जुन राव पंजाब नेशनल बैंक के नए एमडी और सीईओ बने
राव की नियुक्ति पहली अक्टूबर से हुई प्रभावी
इससे पहले इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ थे राव
नई दिल्ली. एसएस मल्लिकार्जुन राव को पंजाब नेशनल बैंक का नया एमडी और सीईओ बनाया गया है। उनकी नियुक्ति पहली अक्टूबर 2019 से प्रभावी हो गई है। वह 18 सितंबर 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे। इससे पहले वह 19 सितंबर 2018 से इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ थे।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रोबेशनरी अफसर से राव ने शुरू किया था करियर
राव ने अपना करियर 1985 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रोबेशनरी अफसर के रूप में शुरू किया था। इलाहाबाद बैंक से पहले राव 15 सितंबर 2016 से सिंडिकेट बैंक के कार्यकारी निदेशक थे। वह 34 साल से अधिक समय से पेशेवर बैंकर रहे हैं। वह ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में महाप्रबंधक और सीएफओ रह चुके हैं।
कई क्षेत्रों में है विशाल अनुभव
उनके पास क्रेडिट, रिकवरी, ट्रेजरी, रिस्क मैनेजमेंट, आईटी, मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम, रिटेल बैंकिंग, मार्केटिंग और पब्लिशिटी एंड अल्टरनेटिव डिलीवरी चैनल्स को विशाल अनुभव है। वह करियर के शुरुआती दिनों में वह कई शाखाओं के प्रमुख भी रह चुके हैं। तीन दशकों से अधिक लंबे सेवा काल में वह आईटी, रिस्क मैनेजमेंट, ट्रेजरी एंड इंटरनेशनल बैंकिंग और रिटेल मार्केटिंग एंड पब्लिशिटी जैसे कारोबारी सेगमेंट के महाप्रबंधक रह चुके हैं।